Himachal Pradesh: शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालती थी छात्रा, कंप्यूटर इंजीनियरिंग प्रशिक्षु ने की आत्महत्या.....TV News कल तक
Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक
June 05, 2025

सुंदरनगर के जवाहर नवोदय इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र आत्महत्या मामले में पुलिस ने मृतक छात्र की मां की शिकायत पर कॉलेज की एक छात्रा को गिरफ्तार किया है। मृतक छात्र की मां का आरोप है कि छात्रा उसे ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। प्रशिक्षु छात्रा शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करती थी।
विस्तार
मामले में मृतक अर्पित की मां ने सुंदरनगर पुलिस थाना में आरोपी छात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में कंप्यूटर इंजीनियरिंग प्रशिक्षु की आत्महत्या मामले में आरोपी छात्रा को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने सुसाइड नोट और माता की शिकायत के बाद प्रशिक्षु छात्रा पर आत्महत्या के लिए उकसाने पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।
सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे फिर से कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मृतक अर्पित की मां का आरोप है कि प्रथम वर्ष की एक छात्रा उसे ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। मामले में अब फॉरेंसिक रिपोर्ट्स का विश्लेषण होना बाकी है। इसके अलावा कॉलेज के होस्टल में सीसीटीवी फुटेज की भी छानबीन की जा चुकी है। इसी से तंग आकर युवक ने फंदा लगाया था। उधर, मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि आरोपी लड़की का पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।प्रशिक्षु छात्रा शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करती थी। आरोपी लड़की ने प्रथम दृष्टिया में अपना अपराध कबूल किया है।
नेरचौक सामूहिक दुष्कर्म मामला : पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
नेरचौक में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़िता ने 30 मई को बल्ह पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। आरोप है कि नेरचौक में किसी होटल के पास इनोवा गाड़ी में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस के लिए घटना को सुलझाना चुनौती बन गया है। क्योंकि पीड़िता न तो उन लोगो को जानती है न ही उसे गाड़ी का नंबर पता है। पीड़िता ने गाड़ी को ही पहचाना है।
आरोप है कि 23 मई की सुबह इनोवा गाड़ी को नेरचौक में सामूहिक रूप से बलात्कार किया गया था। उधर, मामले को देखते हुए पुलिस सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों की गाड़ी का पता लगाया जा सके।डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में गाड़ी का भी पता लगाया जा रहा है।
Related Articles

खुर्जा में दुलदुल घोड़े का जुलूस,पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद,:शिया समाज की परंपरा में निकला जुलूस..TV Newsकल तकas
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

खुर्जा के जहांगीरपुर से 100 किमी दूर मथुरा में मिला युवक का शव,नहर में डूबे राजमिस्त्री का शव दो दिन बाद मिला..TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

बिजली विभाग के एक्सईएन कोर्ट में नहीं हुए पेश:चीफ इंजीनियर ने दिए पेश होने के आदेश,उपभोक्ता फोरम ने जारी किया NBW....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025