Ghaziabad:स्टांप विक्रेता से असलहों के बल पर 15 लाख की लूट...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 11, 2025

Ghaziabad:स्टांप विक्रेता से असलहों के बल पर 15 लाख की लूट...TV Newsकल तक

साहिबाबाद। टीलामोड़ थानाक्षेत्र स्थित ऑक्सी होम सोसायटी के सामने 10 जून की शाम करीब 6ः30 बजे लोनी तहसील के स्टांप विक्रेता विशाल गुप्ता की कार रोककर दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के समय स्टांप विक्रेता विशाल गुप्ता अपने साथी के साथ सिंहानी गेट स्थित रामनगर अपने घर लौट रहे थे।

लुटेरों ने स्टांप विक्रेता की कार के शीशे भी तोड़ दिए। सूचना पर पहुंचे एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह और टीलामोड़ थाना प्रभारी करतार सिंह ने मौका मुआयना किया। स्टांप विक्रेता की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

एसीपी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि विशाल गुप्ता लोनी तहसील में स्टांप विक्रेता हैं। तहरीर में उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम करीब छह बजे वह तहसील से घर जाने के लिए अपने दोस्त के साथ कार में बैठकर रवाना हुए थे। करीब 6ः30 बजे वह जब ऑक्सी होम सोसायटी के पास पहुंचे तब उनकी कार की रफ्तार करीब 40 किमी प्रतिघंटा थी।

इस दौरान उनके पीछे से एक दूसरी कार ने तेज रफ्तार में उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और आगे निकलकर चालक ने कार के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। इसके बाद गाड़ी से दो नकाबपोश उतरे और असलहे दिखाते हुए उनकी कार के दो शीशे तोड़ दिए। इसके बाद कार में रखा नकदी व दस्तावेज से भरा बैग निकालकर ले गए।

एसीपी ने बताया कि स्टांप विक्रेता ने बैग में करीब 14-15 लाख रुपये होने की बात कही है। शुरुआती जांच में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तब पता चला कि लुटेरों ने वारदात को महज 30-40 सेकंड में अंजाम दिया।

इसके बाद गाड़ी से गाजियाबाद की तरफ भाग गए। एसीपी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। तीन टीमें आरोपियों की तलाश और धर-पकड़ के लिए लगाई गई हैं। जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Published on June 11, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक