ऐसे होगा फायदा....रेलवे की बड़ी तैयारी,तत्काल टिकट बुकिंग के लिए जरूरी होगा E-Aadhaar वेरिफिकेशन.....TV News कल तक

RKRTNकत

Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक

June 05, 2025

ऐसे होगा फायदा....रेलवे की बड़ी तैयारी,तत्काल टिकट बुकिंग के लिए जरूरी होगा E-Aadhaar वेरिफिकेशन.....TV News कल तक

IRCTC की वेबसाइट पर 13 करोड़ से अधिक सक्रिय ग्राहक हैं, जिनमें से आधार कार्ड (Aadhaar Card) सत्यापित यूजर्स 10% के आस-पास ही हैं. ऐसे में रेलवे ने ये बड़ी कदम उठाने की तैयारी की है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी शेयर की है.

रेलवे मंत्री केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर पोस्ट कर ये जानकारी शेयर की है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ी तैयारी की है और नया सिस्टम लागू करने जा रहा है, जिससे Tatkal Ticket Booking करने वाले यूजर्स को कन्फर्म टिकट पाने में मदद मिलेगी. दरअसल, तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए जल्द ही अनिवार्य ई-आधार प्रमाणीकरण (E-Aadhaar Authentication) शुरू होगा.

इस एक्शन के बाद बड़ा असर

IRCTC के मुताबिक, इस एक्शन के पॉजिटिव रिजल्ट पहले ही सामने आ चुके हैं, हमारे प्लेटफॉर्म पर नए यूजर आईडी बनाने की तादाद हर रोज 60 हजार से 65 हजार से घटकर केवल 10,000 से 12,000 रह गई है, जिससे सिस्टम लोड कम हुआ है और टिकट आरक्षण सुव्यवस्थित हुआ है. IRCTC के अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि यह कदम हर यात्री के लिए एक जैसा मौका सुनिश्चित करता है, जिससे अनधिकृत एजेंट्स को सिस्टम का फायदा उठाने से रोका जा सके.

सिर्फ 10% यूजर्स आधार सत्यापित!

IRCTC की वेबसाइट पर नजर डालें, तो फिलहाल इस पर 13 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इनमें से महज 10% के आस-पास यूजर्स ही आधार सत्यापित हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय रेलवे (Indian Railway) इसीलिए नियमों को सख्त बनाने जा रहा है, जिससे तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और मजबूत बनाया जा सके और सिर्फ आधार सत्यापित आईआरसीटीसी अकाउंट को ही Online Tatkal Ticket Booking करने की अनुमति हो. इस सिस्टम के चालू होने के बाद तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित OTP ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा.

रेलवे मंत्री ने पोस्ट कर दी जानकारी

केंद्रीय रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करना शुरू कर देगा. उन्होंने अपनी पोस्ट में इसके फायदे बताते हुए लिखा कि इस प्रणाली के जरिए रेलवे के वास्तविक उपयोगकर्ताओं को जरूरत के समय कन्फर्म टिकट (Confirmed Tickets) पाने में मदद मिलेगी. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के अंत तक ये सिस्टम शुरू किया जा सकता है.

3.5 करोड़ फर्जी ID ब्लॉक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी संभावना भी है कि Tatkal Ticket बुकिंग के दौरान होने वाली गड़बड़ियों को कंट्रोल करने के लिए काउंटर आधारित तत्काल टिकट भी आधार सत्यापन के बाद बुक किए जा सकेंगे. इस बीच बता दें कि IRCTC ने पिछले एक साल में 3.5 करोड़ फर्जी यूजर आईडी ब्लॉक की हैं, जिससे इसके प्लेटफॉर्म पर सिस्टम की भीड़भाड़ काफी कम हो गई है. पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम में निष्पक्षता लाने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में, IRCTC ने डिस्पोजेबल (लघु अवधि) ईमेल एड्रेस के साथ बनाए गए ऐसे यूजर्स आईडी का पता लगाकर और उन्हें डीएक्टिवेट करके अनधिकृत टिकटिंग पर लगाम लगाने के लिए एआई-आधारित एडवांस टेक्निक्स के जरिए सॉल्यूशन निकाले हैं और सभी यात्रियों के लिए समान पहुंच सुनिश्चित की है.

Published on June 05, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक