Bulandshahr: दलित किसान की धारदार हथियार से हत्या, मक्का के खेत में मिला शव; लोगों में भय का माहौल....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 09, 2025

Bulandshahr: दलित किसान की धारदार हथियार से हत्या, मक्का के खेत में मिला शव; लोगों में भय का माहौल....TV Newsकल तक

बुलंदशहर के टिटोटा गांव में दलित किसान विक्रम की हत्या से फैली दहशत, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश — जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक दलित किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव शनिवार को पड़ोस के गांव जयरामपुर कुदेना के मक्का के खेत में मिला। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान गांव टिटोटा निवासी विक्रम (50 वर्ष), पुत्र करन सिंह के रूप में हुई है। खेत में काम कर रहे स्थानीय किसानों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच की निगरानी की। एसएसपी ने बताया कि किसान की हत्या गला रेतकर की गई है और हत्या के कारणों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। पुलिस की टीमें संदिग्धों की तलाश में जुट गई हैं।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत एकत्र किए हैं, जो जांच में मददगार साबित हो सकते हैं। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published on June 09, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक