Bulandshahr News: ट्रक में लदे 71 पशु, पुलिस ने पांच आरोपी पकड़े, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल....

RKRTNकत

Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक

June 03, 2025

Bulandshahr News: ट्रक में लदे 71 पशु, पुलिस ने पांच आरोपी पकड़े, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल....

छतारी पुलिस ने एक ट्रक से 71 पशुओं को बरामद किया जिनमें 1 भैंस और 70 कटरा शामिल थे। बरामद पशुओं को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

TV Newsकल तक! छतारी थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि रविवार शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिली कि एक ट्रक में पशुओं को बुरी तरह से लादकर कटान के लिए अलीगढ़ की तरफ ले जाया जा रहा है, जिसकी जानकारी होने पर पुलिस टीम ने क्षेत्र के बहलोलपुर बार्डर पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया, जिसको पुलिस ने इशारा करते हुए रोक लिया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक में देखा, तो पशुओं को रस्सियों से बांधकर बुरी तरह लटकाया हुआ था।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध ट्रक को रोक लिया। जिसमें पुलिस को 71 पशु बरामद हुए। साथ ही पुलिस ने पांच आरोपियों काे पकड़ लिया। जिनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस को ट्रक से एक भैंस, 70 पशु (कटरा) बरामद हुए। साथ ही पुलिस ने मौके से पांच लोगों को पकड़ लिया। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम इश्तकार पुत्र अशरफ निवासी गांव वैंटा थाना विल्सी जनपद बदायूं, रिहान पुत्र इनुस, सावेश पुत्र अवरार, आहाद पुत्र आकिल निवासीगण गांव सहजना थाना गुन्नौर जनपद बदायूं और अलनवी पुत्र सकील निवासी मोहल्ला पठानटोला थाना सहसवान जनपद बदायूं बताया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं ट्रक से बरामद पशुओं को आसपास के ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया गया।

Published on June 03, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक