Bulandshahar: फंदे से लटका मिला महिला का शव....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 17, 2025

Bulandshahar: फंदे से लटका मिला महिला का शव....TV Newsकल तक

बुलंदशहर। नगर कोतवाली की बीसा कालोनी में किराए के मकान में रह रही महिला का शव शनिवार देर शाम कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला।

मायके या ससुराल पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। प्रारंभिक जांच में मामला गृह क्लेश के चलते आत्महत्या का सामने आ रहा है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि शनिवार देर शाम सूचना मिली कि बीसा काॅलोनी में रहने वाली 32 वर्षीय चांदनी का शव उनके कमरे में फंदे से लटका हुआ है।

और उसकी शादी गुलावठी निवासी युवक आमिर के साथ हुई है। घटनास्थल पर जांच के दौरान सामने आया कि मृतका का मायका खुर्जा में है

आमिर दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। चांदनी यहां किराए के मकान में रहती थीं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला ने गृह क्लेश के चलते आत्महत्या की है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Published on June 17, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक