Bulandshahar : डिहाइड्रेशन की बढ़ी समस्या,अस्पताल पहुंच रहे मरीज....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 14, 2025

Bulandshahar : डिहाइड्रेशन की बढ़ी समस्या,अस्पताल पहुंच रहे मरीज....TV Newsकल तक

बुलंदशहर। गर्मी बढ़ने से डिहाइड्रेशन की समस्या भी बढ़ गई है। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 200 से अधिक डिहाइड्रेशन के मरीज पहुंच रहे हैं। चिलचिलाती धूप और लू की वजह से लोग चक्कर आने, सिरदर्द एवं पेट खराब होने की वजह से परेशान हैं।

शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में डिहाइड्रेशन के 217 मरीजों ने चिकित्सकों से परामर्श लिया। साथ ही पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या भी बढ़ गई है। ऐसे मरीज जिला अस्पताल की ओपीडी एवं इमरजेंसी में पहुंच रहे हैं।

वहीं, हालत गंभीर होने पर मरीज को भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। स्थिति सामान्य वाले मरीजों को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया जा रहा है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि गर्मी और धूप में पसीना अधिक आने से शरीर में पानी की कमी हो रही है।

जिससे चक्कर, उल्टी, त्वचा में रुखापन व पेशाब देर से आने जैसी समस्या हो रही हैं। कहीं भी जा रहे हैं तो पानी की बोतल साथ लेकर जाएंतेज धूप रहने एवं गर्मी बढ़ने से डिहाइड्रेशन के मरीज बढ़ गए है।

ओपीडी में प्रतिदिन 200 से अधिक मरीज डिहाइड्रेशन के आ रहे है। ऐसे में लोग खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए संतुलित खानपान लें। इन मरीजों को परामर्श के साथ दवा और ओआरएस का घोल दिया जा रहा है। - डॉ. प्रदीप राणा, प्रभारी सीएमएस जिला अस्पताल

Published on June 14, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक