Bulandshahar: सफाईकर्मी से मारपीट का वीडियो वायरल, साथियों ने की हड़ताल....TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक
June 14, 2025

खानपुर। नगर के वार्ड वैश्यान में कूड़ा एकत्रित करने गए नगर पंचायत के कर्मचारी से वार्ड निवासी दो सगे भाइयों के मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।
इससे गुस्साए सफाईकर्मी एकत्रित होकर मुख्य बाजार से पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन करते हुए थाने पहुंचे। कर्मचारियों ने कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की घोषणा कर दी।
इसके बाद मामला शांत हो सका। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों भाइयों को हिरासत में लिया। नगर निवासी रोहित ने बताया कि वह नगर पंचायत खानपुर में सफाईकर्मी के पद पर तैनात हैं।
शुक्रवार सुबह वह मोहल्ला वैश्यान में कूड़ा एकत्रित करने गए थे। इसी दौरान कूड़ा उठाने को लेकर वार्ड निवासी दो सगे भाई सुशील व हरि से विवाद हो गया।
आरोप है कि दोनों भाइयों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सफाईकर्मी के साथ मारपीट की घटना से आक्रोशित अन्य कर्मचारी हड़ताल की घोषणा कर नगर पंचायत में एकत्रित हो गए।
घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यहां, उन्होंने जमकर नारेबाजी की। यहां भी उन्होंने हंगामा प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक हड़ताल पर रहने की चेतावनी दे डाली।
मुख्य बाजार से पैदल मार्च निकाल कर थाना परिसर पर कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दी। सीओ स्याना प्रखर पांडेय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles

बुलंदशहर में सीएचसी में उपचार नहीं मिलने पर बुजुर्ग ने तोड़ा दम।...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 30, 2025

बुलंदशहर:ससुराल में विवाहिता की मौत:पिता बोले- फोन पर हुई थी बात, कुछ देर बाद आई मौत की खबर....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 30, 2025

बुलंदशहर में टैक्सी चालक ने पेड़ पर लटककर दी जान,एक दिन पहले खरीदी थी रस्सी...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 28, 2025