Bulandshahar: गंदगी से संक्रमण फैलने का आरोप, एक परिवार के छह लोग डायरिया की चपेट में......TV Newsकल तक

RKRTNकत

Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक

June 13, 2025

Bulandshahar: गंदगी से संक्रमण फैलने का आरोप, एक परिवार के छह लोग डायरिया की चपेट में......TV Newsकल तक

चोला। क्षेत्र के गांव रसूलपुर रिठौरी निवासी सुनील ने गंदगी के कारण संक्रमण से परिवार के लोगों के बीमार होने का आरोप लगाया है। परिवार के सभी सदस्य डायरिया की चपेट में हैं।

फिलहाल गांव में ही उनका इलाज चल रहा है। सुनील कुमार ने बताया कि पिछले दो वर्ष से उनके घर के पास स्थित पोखर गंदगी से अटा पड़ा है।

पोखर के ओवरफ्लो होने से सड़क पर जलभराव, कीचड़ रहता है। जिससे गंदगी फैलती है। गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं। बताया कि ग्राम प्रधान, अधिकारियों से बार-बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया।

गंदगी के कारण उनके चारों बच्चे और वह व उनकी पत्नी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। परिवार के सभी लोगों को उल्टी, दस्त और बुखार है। गांव में टीम भेजकर जानकारी की जाएगी।

यदि लोग बीमार हैं तो कैंप लगाकर उपचार किया जाएगा। परिवार के बीमार सदस्यों का भी पीएचसी लाकर उपचार किया जाएगा। - डॉ. सचिन भाटी, प्रभारी वैर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समय-समय पर पोखर की सफाई कराई जाती है।

गांव के लोग पानी के साथ गंदगी भी बहा देते हैं। जिससे पोखर में गंदगी हो जाती है। पोखर की सफाई कराई जाएगी। - सुमित कुमार, ग्राम प्रधान

Published on June 13, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक