BJP अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप पर एक्शन,पार्टी से निकाले गए,महिला संग वीडियो हुआ था वायरल....TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
June 11, 2025

बीजेपी अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप के खिलाफ पार्टी ने एक्शन लिया है. उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है. बता दें कि पार्टी दफ्तर में महिला के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर काफी बवाल मचा था.
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बीजेपी अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी से निकाल दिया गया है. पार्टी दफ्तर में महिला के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. नोटिस के बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कश्यप के खिलाफ एक्शन हुआ है. प्रदेश महामंत्री गोबिंद नारायण शुक्ला ने निष्कासन से जुड़ा पत्र जारी किया है.
आपको बता दें कि अमर किशोर कश्यप पर यह कार्रवाई यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर की गई है. पार्टी की ओर से जारी निष्कासन लेटर में लिखा है- आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था कि आप अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराएं, लेकिन आपके द्वारा भेजा गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है. आपका कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है. अतः काफी विचार-विमर्श के बाद प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आपको तत्काल पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
गौरतलब है कि बीते दिनों अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में वो पार्टी दफ्तर में एक महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक हालत में देखे गए. वीडियो 12 मई का बताया गया, जो पार्टी दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. इस वीडियो के वायरल होते ही बीजेपी नेता की हरकत जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक चर्चा का विषय बन गई. वायरल वीडियो पर अमर किशोर कश्यप ने कहा था
कि उक्त महिला बीजेपी कार्यकर्ता है, जिसकी तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने बस उसे सहारा दिया था. सहारा न देते तो वो बेहोश होकर गिरने वाली थी. बचाने के लिए उसे पकड़ना पड़ा. अगर सहारा देना गलत है तो मैंने गलत किया है.
Related Articles

खुर्जा में दुलदुल घोड़े का जुलूस,पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद,:शिया समाज की परंपरा में निकला जुलूस..TV Newsकल तकas
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

खुर्जा के जहांगीरपुर से 100 किमी दूर मथुरा में मिला युवक का शव,नहर में डूबे राजमिस्त्री का शव दो दिन बाद मिला..TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

बिजली विभाग के एक्सईएन कोर्ट में नहीं हुए पेश:चीफ इंजीनियर ने दिए पेश होने के आदेश,उपभोक्ता फोरम ने जारी किया NBW....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025