Ayodhya: पुरानी रंजिश में मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या, छोटे बेटे-बहू की हालत नाजुक...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
June 06, 2025

अयोध्या में पुरानी रंजिश में मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। छोटे बेटे और बहू की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
विस्तार
यूपी के अयोध्या में गुरुवार देर रात जमीनी रंजिश में मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं छोटा बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।
घटना खंडासा थाना क्षेत्र के महुआ पूरे फौजदार गांव की है। जबकि छोटा भाई दीनानाथ (18), भाभी अनीता (28) गंभीर रूप से घायल हैं। गांव निवासी प्रेम कुमार (22) पुत्र माता प्रसाद और उसकी मां कुंता (55) की हत्या हुई है।
छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया
प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि तेरहवीं में विवाद के बाद घटना हुई है। छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मृतक कुंता का अयोध्या तथा प्रेम का लखनऊ में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मां-बेटे की मौत....छोटे बेटे और भाभी की हालत गंभीर
हमले में प्रेम, उसकी मां कुंता, भाई दीनानाथ, भाभी अनीता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सभी को सीएचसी भेजा। वहां से रेफर करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद कुंता को मृत घोषित कर दिया।
प्रेम की हालत गंभीर होने पर दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रेम को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे भाई दीनानाथ व भाभी अनीता का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
Related Articles

खुर्जा में दुलदुल घोड़े का जुलूस,पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद,:शिया समाज की परंपरा में निकला जुलूस..TV Newsकल तकas
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

खुर्जा के जहांगीरपुर से 100 किमी दूर मथुरा में मिला युवक का शव,नहर में डूबे राजमिस्त्री का शव दो दिन बाद मिला..TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

बिजली विभाग के एक्सईएन कोर्ट में नहीं हुए पेश:चीफ इंजीनियर ने दिए पेश होने के आदेश,उपभोक्ता फोरम ने जारी किया NBW....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025