Aligarh:रेलवे स्टेशन पर समर स्पेशल ट्रेन से गिरकर तीन यात्री घायल,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 12, 2025

Aligarh:रेलवे स्टेशन पर समर स्पेशल ट्रेन से गिरकर तीन यात्री घायल,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती...TV Newsकल तक

जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि मामले में घायलों के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है। आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों ने तत्काल तीनों को एंबुलेंस की मदद से मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

विस्तार

दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही समर स्पेशल ट्रेन से गिरकर बृहस्पतिवार सुबह दो सगे भाईयों समेत तीन यात्री अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर गिरकर घायल हो गए। घायलों को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वनारस के थाना फूलपुर क्षेत्र के जदमातारा निवासी शिवचंद व रूपचंद पुत्र ओमप्रकाश अपने साथी अंगद पांडे पुत्र राम नगीना पांडे निवासी बरेठी थाना मयूर देवरिया के साथ शिवगंगा एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में ट्रेन साहिबाबाद स्टेशन पर खड़ी हो गई।

जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह ट्रेन रुकने का इंतजार करने लगे। तीनों लोग स्टेशन पर उतर गए फिर गलती से दिल्ली से कानपुर की ओर आ रही समर स्पेशल ट्रेन में बैठ गए।

जैसे ही ट्रेन सुबह 9:30 बजे अलीगढ़ रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर दो से गुजर रही थी तभी ट्रेन कुछ धीमी हुई। फिर तीनों ही लोग चलती ट्रेन से उतारने के प्रयास में एक-एक कर गिर गए और घायल हो गए।

इस ट्रेन का अलीगढ़ में ठहराव नहीं है। आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों ने तत्काल तीनों को एंबुलेंस की मदद से मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि मामले में घायलों के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है।

Published on June 12, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक