ना पोल-ना तार, कनेक्शन भी नहीं,बिजली बिल भेज दिया 82 हजार, सहारनपुर में बड़ी लापरवाही....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 12, 2025

ना पोल-ना तार, कनेक्शन भी नहीं,बिजली बिल भेज दिया 82 हजार, सहारनपुर में बड़ी लापरवाही....TV Newsकल तक

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पंचायत सचिवालय के नाम पर बिना कनेक्शन, बिना पोल और बिना मीटर के ₹82,354 का बिजली बिल भेज दिया गया. पूरा मामला नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बहरामपुरा का है.

प्रधान का कहना है कि इस स्थान पर आज तक कोई भी बिजली का पोल या तार नहीं लगा है, और न ही उन्होंने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, फिर भी विभाग ने बिना कोई जांच किए एक फर्जी रिपोर्ट लगा दी कि मौके पर बिजली कनेक्शन चालू है.

ग्राम प्रधान विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि पंचायत भवन का निर्माण वर्ष 2023 में शुरू हुआ था, जबकि बिजली विभाग ने बिल अप्रैल 2022 से चालू कर दिया.

जब दिसंबर 2024 में उन्हें पहली बार जानकारी मिली कि ₹70,694 का बिल बकाया है, तब वे बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और इस घोर लापरवाही का विरोध दर्ज कराया. इसके बावजूद न तो बिल में कोई संशोधन हुआ, न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई जवाबदेही ली.ग्राम प्रधान का कहना है

कि यह भवन अभी निर्माणाधीन है और अब तक बिजली फिटिंग तक नहीं हुई है, फिर भी लगातार बिल बढ़ता जा रहा है. हाल ही में बिल की राशि बढ़कर ₹82,354 हो गई है.इस पूरे मामले को लेकर प्रधान ने 16 दिसंबर 2024 को अधिशासी अभियंता को लिखित शिकायत दी थी

एसडीएम को भी मामले की जानकारी दी गई लेकिन रिपोर्ट में वही झूठ दोहराया गया कि कनेक्शन चालू है. प्रधान का कहना है कि इस हवा में चल रहे कनेक्शन को तुरंत बंद किया जाए. लेकिन आज तक विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब प्रधान ने अधिकारियों से जवाब मांगा तो एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे.

कि यदि जनप्रतिनिधि की कोई सुनवाई नहीं हो रही, तो आम जनता का क्या होगा. प्रधान विक्रम सिंह राठौड़ ने कहा कि विभाग की यह मनमानी और भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत को नुकसान पहुंचाने की साजिश है. वह इस अन्याय के खिलाफ उच्च अधिकारियों तक अपनी आवाज उठाएंगे और कानूनी रास्ता भी अपनाएंगे.

बिजली विभाग की इस लापरवाही ने पूरे गांव में आक्रोश फैला दिया है. जब इस बिना खंबा, बिना तार, एक अधिकारी बात को दूसरे अधिकारी पर डालता नजर आया. बिना मीटर वाले बिल की जानकारी लेने के लिए हमने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाही तो वह अपना पल्ला झाड़ते जाए.

किसी अधिकारी का कहना है कि मैं अधिकृत नहीं हूं तो किसी अधिकारी का कहना है मैंने कनेक्शन थोड़ी ना दिया है, जिसने दिया है वह देखेगा.

Published on June 12, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक