खुर्जा में शराब की अवैध बिक्री का खेल:75 रुपए का पव्वा 100 में बिक रहा,शटर के नीचे से हो रही बिक्री....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 11, 2025

खुर्जा में शराब की अवैध बिक्री का खेल:75 रुपए का पव्वा 100 में बिक रहा,शटर के नीचे से हो रही बिक्री....TV Newsकल तक

बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री का मामला सामने आया है। जेवर अड्डा चौराहे पर स्थित देसी शराब के ठेके पर नियमों को ताक में रखकर अवैध कारोबार किया जा रहा है। ठेके पर सुबह से ही शटर के नीचे से शराब बेची जा रही है।

75 रुपये का पव्वा 100 रुपये में बेचा जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सब आबकारी विभाग की मिलीभगत से हो रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग शटर के नीचे से शराब खरीद रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आबकारी विभाग के अधिकारी इस अवैध कारोबार पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

ग्राहक भी अधिक कीमत पर शराब खरीदने को मजबूर हैं। यह मामला खुर्जा नगर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले जेवर अड्डा क्षेत्र का है। अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Published on June 11, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक