'तेरा बेटा मारा गया, 7.30 पर लाश मिलेगी...' स्कूल से गायब हुआ 15 साल का छात्र, पड़ी मिली ऐसी चिट्ठी....
Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक
June 02, 2025

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक 15 साल के बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. यहां एक 15 साल का छात्र स्कूल के बाहर से गायब हो गया. परिजनों को उसकी साइकिल के पास एक चि्टठी पड़ी मिली जिसपर लिखा था- तेरा बेटा मारा गया, 7.30 पर लाश मिलेगी.
राजस्थान में दौसा के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक 15 साल के बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां भारत बाल पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह चल रहा था. इस दौरान कोई बच्चे को किडनैप करके ले गए. जाते हुए आरोपियों ने एक धमकी भरा नोट भी छोड़ा है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल शुरू की है. पुलिस को घटनास्थल से मिले नोट से पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है.
स्कूल में बच्चों का सम्मान समारोह चल रहा था. इस दौरान अज्ञात लोग शिवराम का किडनैप करके ले गए. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी शिवराम के परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस को अपहरण की सूचना दी.
पुलिस को बच्चे की साइकिल के पास एक पर्ची मिली जिसमें लाल पेन से लिखा था 'तेरा बेटा मारा गया 7.30 पे लाश मिलेगी'. इस धमकी भरे नोट को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस नोट की वजह से इलाके में तनाव का माहौल है और लोग डरे हुए हैं. पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वो अपने बच्चे के सही सलामत वापस आने की दुआ कर रहे हैं.
इस संबंध में बालाजी थानाधिकारी गौरव प्रधान ने कहा कि मामले की जांच में पाया गया की बच्चा अपनी मर्जी से गया है. इस मामले की जांच में सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मामला साफ हुआ. फुटेज में दिख रहा कि बच्चा अकेला एक गाड़ी में बैठकर बांदीकुई रेलवे स्टेशन पहुंचा. वहां से वह कौनसी ट्रेन में बैठकर कहां गया है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस पूरे मामले की जांच के लिए कई टीम बनाई गई हैं.
उन्होंने कहा कि बच्चा खुद अपनी मर्जी से एक गाड़ी में बैठकर जाता हुआ नजर आया. इस दौरान बालक रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और वहां उसने आइसक्रीम खाई. इस संबंध में गाड़ी के ड्राइवर से भी बातचीत की गई. पुलिस ने कहा कि अभी तक की शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है कि युवक का अपहरण नहीं हुआ है. पुलिस उसकी तलाश में डटी हुई है
Related Articles
राधा अष्टमी महोत्सव में भक्तों की भीड़:वृंदावन से आए चित्र-विचित्र महाराज,बारिश के बावजूद देर रात तक चला भजन-कीर्तन...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025

शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक:भाजपा प्रत्याशी की जीत का संकल्प,वित्तविहीन शिक्षकों को वोटिंग राइट दिलाने का श्रेय लिया...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025
बुलंदशहर में ट्रेन से गिरा यात्री,परिवार के साथ दिल्ली जा रहा था,मौत:चोला रेलवे स्टेशन के पास हादसा...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025