72 करोड़ के घोटाले में पूर्व विधायक समेत 2 गिरफ्तार, कई गुना हो सकता है फर्जीवाड़ा....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 11, 2025

72 करोड़ के घोटाले में पूर्व विधायक समेत 2 गिरफ्तार, कई गुना हो सकता है फर्जीवाड़ा....TV Newsकल तक

चंडीगढ़ : हरियाणा में 72 करोड़ रुपये फर्जीवाड़े में ED ने मंगलवार को पूर्व अधिकारी सुनील कुमार बंसल और पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को गिरफ्तार किया है। इन पर HSVP (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) में वैट रिफंड फर्जीवाड़े पर आरोप है।

ED ने दोनों पंचकूला अतिरिक्त न्यायाधीश की कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। जानकारी के अनुसार HSVP के अधिकारियों ने बिल्डरों की मदद से खुद कई प्लॉट सस्ते दामों में पर अपने परिचितों को खरीदवा दिए। जांच में ये भी सामने आया है कि धोखाधड़ी 72 करोड़ तक सीमित नहीं बल्कि कई गुना अधिक तक हो सकती है। उन्हें अधिक कीमत पर मार्केट पर बिकवा दिया।इस मामले में पहले ED ने करीब 21 करोड़ की संपतियां सीज की थी। वहीं सामने आया है कि यह फर्जीवाड़ा गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रेवाड़ी, करनाल, पंचकूला और हिसार के बिल्डरों के साथ जुड़ा हुआ है।

Published on June 11, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक