प्रदर्शनकारी अवर अभियंताओं को नोटिस:अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप,7 दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
July 30, 2025
बुलंदशहर में बिजली विभागीय कार्यों में लापरवाही के कारण ऊर्जा निगम के प्रदर्शनकारी अवर अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुख्य अभियंता ने उन्हें सात दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने सीयूजी नंबर के सिम संबंधित खंड कार्यालयों में जमा करा दिए हैं। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता पिछले छह दिन से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके कारण बिजली कटौती, लाइन ब्रेकडाउन, झटपट पोर्टल पर कनेक्शन के आवेदन और 1912 पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण रुक गया है। इस स्थिति से जिले भर के उपभोक्ताओं को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय कार्य न होने के कारण मुख्य अभियंता ने प्रदर्शनकारी अवर अभियंताओं को नोटिस जारी किए हैं। अवर अभियंता संघ के सचिव पवन कुमार ने बताया कि अधिकारी उनकी समस्याएं सुनने के बजाय नोटिस जारी कर दबाव बना रहे हैं। नोटिस जारी होने के बाद अवर अभियंताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि दो माह से अवर अभियंताओं और टेक्नीकल ग्रेड टू के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है, जिससे आर्थिक संकट पैदा हो गया है। पवन कुमार ने यह भी बताया कि कोई भी अधिकारी वार्ता करने को तैयार नहीं है। अवर अभियंताओं के फोन बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करेंगे, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विभाग ने कार्य न करने वाले अवर अभियंताओं को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है और चेतावनी दी है कि स्पष्टीकरण न मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025