शाहजहांपुर हादसा:कार में तड़प रहे थे घायल,तीन की गई थी जान,युवक ने 500 रुपये लेकर बताया अस्पताल का रास्ता....TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
June 10, 2025

शाहजहांपुर में लखनऊ-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजा क्षेत्र में सोमवार की सुबह खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई थी। हादसे में नैनीताल जा रहे गोरखपुर के शिवम (37 वर्ष), उनके दो वर्षीय बेटे माधवन व बहन श्वेता द्विवेदी (42 वर्ष) की मौत हो गई थी। हादसे के बाद लोगों ने अमानवीयता दिखाई। राहगीरों ने मदद नहीं की तो एक युवक ने अस्पताल का रास्ता बताने के बदले 500 रुपये लिए थे।
शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर रोजा थाना क्षेत्र के जमुका गांव के पास सोमवार सुबह हुए हादसे के बाद लोग मदद के लिए आगे नहीं बढ़े। पीछे दूसरे वाहन से आ रहे परिजनों ने बताया कि उन्होंने खुद सरिया से कार की खिड़की तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।
तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों के अनुसार, राहगीरों ने उनकी कोई मदद नहीं की। पोस्टमॉर्टम हाउस पर मिले शिवम के रिश्तेदार अमृतेश ने बताया कि हादसे के बाद कुछ समझ नहीं आ रहा था।
अपनी गाड़ी से अस्पताल के लिए चले तो एक युवक ने रास्ता बताने के नाम पर 500 रुपये ले लिए। सुबह करीब छह बजे ट्रक में कार टकराने से गोरखपुर के बेलीपार थाने के मलांव निवासी कारोबारी शिवम पांडेय, उनके दो वर्षीय बेटे माधवन और खोराबार थाना क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी बहन श्वेता द्विवेदी की मौत हो गई।
अमृतेश ने बताया कि कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था। सरिया से खिड़की को तोड़कर घायल परिवार के लोगों को बाहर निकाला। अपनी ही गाड़ी से अस्पताल के लिए लेकर चल दिया। लोगों से रास्ता पूछा तो हर कोई कह देता कि सीधे चले जाओ। बहुत तकलीफ हुई जब एक युवक को रास्ता बताने के लिए 500 रुपये देने पड़े।
गोरखपुर के बड़े कारोबारी थे शिवम पांडेय...
शिवम पांडेय गोरखपुर के बड़े बिजनेसमैन थे। उनकी फैक्टरी है। कई अन्य काम चलते हैं। गोरखपुर से शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिजन शवों को देख बिलख पड़े। पैर लड़खड़ाए तो साथ में आए लोगों ने संभाला। पोस्टमाॅर्टम के बाद पुलिस ने तीनों शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अमृतेश ने बताया कि वे लोग रविवार रात करीब नौ बजे घर से निकले थे। हर दो-तीन घंटे बाद गाड़ी रुकवाकर चाय पीते हुए सफर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना से करीब दस मिनट पहले ही उचौलिया में गाड़ी रुकवाकर सभी ने चाय पी थी। उनकी गाड़ी शिवम की गाड़ी से करीब 500 मीटर पीछे चल रही थी।
चालक को झपकी आने से हादसे की आशंका...
रोजा थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। ट्रक रोड के किनारे खड़ा था। माना जा रहा है कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है, लेकिन अभी चालक कुछ बोल नहीं रहा है। वह एक ही बात कह रहा, पता नहीं यह सब कैसे हो गया। अधिक बात करने पर रो पड़ता है। हादसा इतना भीषण था कि होंडा सिटी कार ट्रक से टकराने के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं शालिनी की हालत गंभीर है, वह कोमा में हैं।
हादसे की वजह नहीं बता सका चालक अंगद, बस फूट-फूटकर रोता रहा....
राजकीय मेडिकल कॉलेज में शिवम पांडेय के चालक अंगद का रो-रोकर हाल बेहाल था। वह कभी मोर्चरी पर जाता तो कभी जमीन पर बैठकर रोने लगता। गोरखपुर से आए लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन उसकी आंख के आंसू नहीं थम रहे। उसके मुंह से एक ही बात निकल रही थी कि शिवम राजा जैसे थे। उनके साथ परिवार की तरह रहता था। यह सब कैसे हो गया, कुछ पता ही नहीं चला। कार की स्पीड भी ज्यादा नहीं थी। स्पीड करीब 60-70 रही होगी।
श्वेता के पति हैं डिप्टी सीएमओ
परिवार के लोगों ने बताया कि श्वेता द्विवेदी के पति डॉ. नीरज द्विवेदी डिप्टी सीएमओ हैं। उनका बेटा शिवांश हादसे में घायल हुआ है। उसे लखनऊ रेफर किया गया है। डॉ. नीरज लखनऊ पहुंचे हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में शिवम पांडेय की पत्नी शालिनी का आईसीयू में उपचार चल रहा है। हालत में सुधार होने पर उन्हें भी यहां से रेफर कर दिया जाएगा।
पूर्व सीएम हैं शिवम के रिश्तेदार...
परिजनों ने शिवम पांडेय के पिता को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी का फुफेरा भाई बताया। शिवम पांडेय के जीजा देवरिया में कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके हैं। उन्होंने हादसे के बाद शाहजहांपुर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी।
ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ...
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों को तलाश रही है। ताकि बयान दर्ज कराकर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाए।
नैनीताल से हरिद्वार भी जाने का प्लान था..
शिवम की बहन श्वेता के बच्चों की गर्मी की छुट्टियां थीं। इसी दौरान सभी का नैनीताल जाने का प्लान बना। नैनीताल के बाद हरिद्वार जाने का भी प्लान था। इसीलिए दो गाड़ियों से परिवार के लोग रवाना हुए, लेकिन काल ने खुशियां छीन लीं।
Related Articles

बुलंदशहर में सीएचसी में उपचार नहीं मिलने पर बुजुर्ग ने तोड़ा दम।...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 30, 2025

बुलंदशहर:ससुराल में विवाहिता की मौत:पिता बोले- फोन पर हुई थी बात, कुछ देर बाद आई मौत की खबर....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 30, 2025

बुलंदशहर में टैक्सी चालक ने पेड़ पर लटककर दी जान,एक दिन पहले खरीदी थी रस्सी...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 28, 2025