बुलंदशहर में अवैध लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई:465 की आवाज कम की,एसएसपी के निर्देश पर 304 लाउडस्पीकर उतारे गए...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

November 10, 2025

बुलंदशहर में अवैध लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई:465 की आवाज कम की,एसएसपी के निर्देश पर 304 लाउडस्पीकर उतारे गए...TV Newsकल तक

बुलंदशहर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। शासन के आदेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में जिलेभर से 304 अवैध लाउडस्पीकर हटाए गए। इसके अतिरिक्त, 465 लाउडस्पीकरों की आवाज को निर्धारित मानक स्तर पर कम कराया गया। यह कार्रवाई धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के खिलाफ की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान न केवल कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए है, बल्कि समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से भी चलाया गया है।पुलिस विभाग के अनुसार, हटाए गए लाउडस्पीकरों को स्थानीय स्कूलों और मदरसों को सौंपा जा रहा है। इसका उद्देश्य इन उपकरणों का शैक्षिक या सामुदायिक कार्यों में उपयोग सुनिश्चित करना है। अभियान के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों को सुप्रीम कोर्ट और शासन के ध्वनि प्रदूषण संबंधी निर्देशों से भी अवगत कराया। उन्हें बताया गया कि किसी भी सार्वजनिक या धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर के उपयोग से पहले अनुमति लेना अनिवार्य है, और आवाज का स्तर निर्धारित डेसिबल सीमा से अधिक नहीं होना चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता सभी का अधिकार है, लेकिन इसका उपयोग दूसरों की शांति भंग किए बिना किया जाना चाहिए। अभियान के दौरान सभी धर्मस्थलों के प्रबंधकों से अपील की गई कि वे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज नियंत्रित रखें और बिना अनुमति के कोई नया उपकरण न लगाएं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस विभाग जनता के सहयोग से इस दिशा में लगातार निगरानी रखेगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में शांतिपूर्ण और प्रदूषण-मुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Published on November 10, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0