बुलंदशहर हिंसा मामले में आज आएगा फैसला:जिला पंचायत सदस्य, प्रधान समेत 38 हैं आरोपी,स्याना कोतवाल समेत 2 की हुई थी हत्या...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
July 30, 2025
बुलंदशहर हिंसा मामले में 7 साल बाद आज फैसला आएगा। 38 आरोपियों को कोर्ट सजा सुनाएगी। पुलिस ने मामले में मौजूदा जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान समेत 44 लोगों को आरोपी बनाया था। इनमें से 5 की मौत हो चुकी है, जबकि एक आरोपी नाबालिग था, जो रिहा हो चुका है। स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव में गोवंश के अवशेष मिलने पर चिंगरावठी में 2018 में हिंसा और आगजनी हुई थी। हिंसा में स्याना कोतवाली के इंस्पेक्टर समेत 2 लोगों की हत्या कर दी गई थी। मामले का ट्रायल कोर्ट में पूरा हो चुका है। भीड़ ने चिंगरावठी पुलिस चौकी को फूंक दिया था। मुख्य आरोपी जिला पंचायत सदस्य और हिंदू संगठन से जुड़ा योगेश राज कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर बाहर आया है। फैसले को देखते हुए कोर्ट में 2 थानों का फोर्स को तैनात किया गया है।
3 दिसंबर 2018 को क्या हुआ था...
3 दिसंबर, 2018 को स्याना कोतवाली के गांव महाव में गोवंश के अवशेष मिले थे। इसकी सूचना पर हिंदूवादी संगठन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोकशी का विरोध किया। आरोप है कि योगेश राज ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को इकट्ठा किया और उन्हें भड़काया। भीड़ ने हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया। पुलिस ने लोगों रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ ट्रैक्टर-ट्रॉली में गोवंश के अवशेषों को भरकर बुलंदशहर हाईवे स्थित चिंगरावठी पुलिस चौकी पर पहुंच गई। पुलिस चौकी फूंक दी। हिंसा के दौरान तत्कालीन कोतवाल सुबोध कुमार भीड़ को काबू करने में शहीद हो गए थे। आनन-फानन में पुलिस ने गोकशी के 10 आरोपियों पर केस दर्ज किया था, तब जाकर मामला शांत हुआ था। चिंगरावठी के रहने वाले युवक सुमित की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह तस्वीरें 7 साल पुरानी है, हिंसा के दौरान भीड़ ने पुलिस चौकी फूंक दी थी। 27 नामजद समेत 60 लोगों पर हुआ था केस हिंसा के बाद कोतवाली में तैनात एसआई सुभाष सिंह ने तहरीर दी थी। इसके अलावा, 27 लोगों को नामजद करने के साथ हिंसा फैलाने के आरोप में 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया था। जबकि गोकशी के आरोप में 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि, पुलिस की चार्जशीट में इस मामले में 44 लोग ही आरोपी मिले। बाकी 16 लोगों के खिलाफ सबूत नहीं मिले, इसलिए उनके नाम केस से हटा दिए गए।
44 आरोपी जेल भेजे गए थे ..
तत्कालीन कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया- हिंसा के बाद पुलिस ने 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इनमें से 5 की मौत हो चुकी है। एक आरोपी नाबालिग था। जो रिहा हो चुका है। बाकी 38 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज है। इनमें से 4 आरोपी जेल में हैं, 34 जमानत पर हैं।
मुख्य आरोपी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत...
चिंगरावठी के रहने वाले मुख्य आरोपी जिला पंचायत सदस्य योगेश राज कुछ एक महीने पहले ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। हिंसा में शहीद कोतवाल सुबोध कुमार की लाइसेंसी पिस्टल का पुलिस आज तक पता नहीं लगा सकी है।
बुलंदशहर कोर्ट परिसर के अंदर ही सभी आरोपियों के परिजन बैठे हैं।
वकील बोले- सभी आरोपी कोर्ट की कस्टडी में....
आरोपियों के वकील संजय शर्मा ने बताया- सभी आरोपी कोर्ट की कस्टडी में ले लिए गए हैं, उनके परिवार के लोग कोर्ट के बाहर हैं। आज कोर्ट संख्या-12 इस अहम केस में अपना फैसला सुनाएगी। बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर को न्याय का इंतजार:गौकशी के कारण भड़की हिंसा में स्याना इंस्पेक्टर समेत हुई थी दो की हत्या बुलंदशहर के चिंगरावठी हिंसा में मारे गए स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की पत्नी रजनी सिंह को आज भी उनके पति की शहादत का दर्जा मिलने का इंतजार है। 7 साल बीतने के बावजूद योगी सरकार ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को शहीद का दर्जा नहीं दिया है। (पढ़िए पूरी खबर)
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025