महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चियों को जन्म:दो बेटियों की पहले से मां थी महिला...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 16, 2025

महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चियों को जन्म:दो बेटियों की पहले से मां थी महिला...TV Newsकल तक

बुलंदशहर के लखावटी क्षेत्र में एक असामान्य घटना सामने आई है। रीता पहले से ही दो बेटियों की मां है। इस प्रकार अब वह पांच बेटियों की मां बन गई है। लखावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रीता नाम की महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है।

मां और बच्चियों की सेहत सामान्य....

डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक प्रसव कराया। मां और तीनों नवजात बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सतर्कता और मेहनत से मां और बच्चियों की सेहत सामान्य है। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक ने इसे एक दुर्लभ मामला बताया है।

पति सोनू ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इतनी बड़ी खुशी एक साथ मिलेगी। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोगों के लिए यह एक यादगार क्षण बन गया है। परिवार के सदस्य लगातार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बच्चियों से मिल रहे हैं।

Published on June 16, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक