लखनऊ: 3 साल की बच्ची से रेप का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, 1 लाख रुपये का था इनाम...TV News कल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
June 06, 2025

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के आलमबाग इलाके में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. बीते बुधवार को हुई इस वारदात में आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने 5 विशेष टीमें गठित की थी. अब सिर्फ 24 घंटों की खोजबीन के बाद पुलिस ने आरोपी दीपक वर्मा को मुठभेड़ में मार गिराया है. बीते बुधवार को आधी रात अपहरण कर बच्ची को साथ रेप की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से दीपक की पहचान कर ली थी और उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा रास्ते में लगे सीसीटीवी के आधार पर दीपक की स्कूटी का नंबर भी ट्रैक हुआ था.
रेप की यह वारदात बुधवार देर रात उस समय हुई, जब उन्नाव के एक पति पत्नी अपनी 3 साल की बेटी के साथ आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे फुटपाथ पर सो रहे थे.
रात करीब 2 से ढाई बजे के बीच एक अज्ञात शख्स बच्ची को उठाकर कुछ दूरी पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया.
बच्ची के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर एक राहगीर ने माता-पिता को सूचना दी. परिजन तुरंत बच्ची को पास के लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसके साथ रेप की पुष्टि की. बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेफर कर दिया गया.
डॉक्टरों का कहना है कि बेहतर इलाज के लिए बच्ची को हायर सेंटर में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही आलमबाग पुलिस और जोन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में आलमबाग थाने में FIR दर्ज की गई है. इसके बाद आलमबाग वीवीआईपी रोड पर गिरफ्तारी की कोशिश के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में आरोपी ढेर हो गया. ऐशबाग इलाके का रहने वाला दीपक वर्मा रेलवे में पानी सप्लाई का काम करता था.
Related Articles

खुर्जा में दुलदुल घोड़े का जुलूस,पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद,:शिया समाज की परंपरा में निकला जुलूस..TV Newsकल तकas
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

खुर्जा के जहांगीरपुर से 100 किमी दूर मथुरा में मिला युवक का शव,नहर में डूबे राजमिस्त्री का शव दो दिन बाद मिला..TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

बिजली विभाग के एक्सईएन कोर्ट में नहीं हुए पेश:चीफ इंजीनियर ने दिए पेश होने के आदेश,उपभोक्ता फोरम ने जारी किया NBW....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025