बुलंदशहर में 26 हजार से अधिक मतदाताओं ने नहीं किया जमा:SIR फॉर्म जमा करने का आज अंतिम दिन,कुल 4.7 लाख मतदाता...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

December 11, 2025

बुलंदशहर में 26 हजार से अधिक मतदाताओं ने नहीं किया जमा:SIR फॉर्म जमा करने का आज अंतिम दिन,कुल 4.7 लाख मतदाता...TV Newsकल तक

बुलंदशहर में विधानसभा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्र (एसआईआर फॉर्म) जमा करने का आज अंतिम दिन है। अभी भी 26 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने फॉर्म बीएलओ के पास जमा नहीं किए हैं। जिले में कुल 26,63,718 मतदाता हैं, जिनका सत्यापन 2,876 बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। इनमें से 2,308 बीएलओ अपना कार्य 100 प्रतिशत पूरा कर चुके हैं, लेकिन 1.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अभी तक अपने गणना प्रपत्र जमा नहीं किए हैं। बीएलओ इन 26 हजार से अधिक मतदाताओं को तलाशने में जुटे हैं ताकि उनके प्रपत्र प्राप्त कर ऑनलाइन अपलोड किए जा सकें। बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र का डेटा ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि भी 11 दिसंबर है। यदि मतदाताओं द्वारा फॉर्म जमा नहीं किए जाते या बीएलओ द्वारा डेटा ऑनलाइन नहीं किया जाता, तो उन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर की तिथि नहीं बढ़ाए जाने की स्थिति में, मतदाता सूची का आलेख्य 16 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने या परिवर्तन करने जैसे कार्य किए जाएंगे

*4.7 लाख मतदाताओं को करना होगा सत्यापित*

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जनपद की सातों विधानसभाओं में वर्ष 2003 के रिकॉर्ड के आधार पर कुल 26.60 लाख से अधिक मतदाता थे। इस विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य सूची में मौजूद फर्जी, गलत या दोहरी प्रविष्टियों को हटाना और छूटे हुए पात्र नागरिकों को जोड़ना था। अभियान के दौरान बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर करीब 26.63 लाख से अधिक गणना प्रपत्र वितरित और सत्यापित किए गए थे। नो मैपिंग यानि मतदाता का मौजूदा डेटा (नाम, पता, उम्र) पुराने रिकार्ड, खासकर 2003 की वोटर लिस्ट से ठीक से मेल नहीं खाता है। अधिकारियों का मानना है कि यह समस्या अक्सर तब आती है जब पुराने पते या अस्पष्ट निवास स्थान दर्ज होते हैं। इन 4.70 लाख मतदाताओं को अब चुनाव आयोग के नियमों के तहत खुद को सत्यापित करने का मौका दिया जाएगा। यदि वे निर्धारित समय सीमा में वैध निवास प्रमाण प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उनका नाम सूची से हटाया जा सकता है। इसी तरह, 2.65 लाख मतदाता जो अनट्रेस्ड पाए गए हैं, उन्हें बीएलओ टीमों ने उनके दिए गए पते पर ढूंढा, लेकिन वे वहां नहीं मिले। इनका पता नहीं लगाया जा सका। इन लोनों को भी अपना वर्तमान पता और पहचान प्रमाणित करना होगा।

Published on December 11, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0