बुलंदशहर में गर्मी से लोग बेहाल:24 घंटे में सिर्फ 10-13 घंटे बिजली आपूर्ति,किसानों की सूख रही फसल....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 09, 2025

बुलंदशहर में गर्मी से लोग बेहाल:24 घंटे में सिर्फ 10-13 घंटे बिजली आपूर्ति,किसानों की सूख रही फसल....TV Newsकल तक

बुलंदशहर में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित होने से आमजन बेहाल हैं। भीषण गर्मी में लोग बिना बिजली के जीने को मजबूर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर फुंकने और पोल गिरने से हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं। किसानों का आरोप है कि पिछले 15 दिनों से रोजाना 10-13 घंटे ही बिजली मिल रही है, जिससे सिंचाई ठप पड़ गई है और फसलें सूखने लगी हैं।

गांवों में 24 घंटे में सिर्फ 10 घंटे बिजली

ग्रामीण इलाकों में बिजली की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है। किसानों की मानें तो दिन के अधिकांश समय बिजली गुल रहती है। ट्रांसफार्मर बार-बार फुंक रहे हैं और विद्युत पोलों पर फॉल्ट आ रहे हैं, जिससे सिंचाई के साधन ठप हो गए हैं। इससे गन्ना, धान और सब्जियों जैसी फसलें सूखने की कगार पर हैं।

शहर भी नहीं अछूते, गर्मी में लोग परेशान

शहरी क्षेत्रों में भी बिजली की आवाजाही बनी हुई है। बार-बार की कटौती से पंखे और कूलर ठप हैं। बुजुर्ग और बच्चे गर्मी से सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। रात में बिजली जाने से लोगों की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही।

ओवरलोड के कारण हो रही समस्या

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ज्यादा गर्मी के चलते ओवरलोड की स्थिति बन रही है। इससे ट्रांसफार्मर और लाइनें फेल हो रही हैं। जैसे ही किसी क्षेत्र से शिकायत मिलती है, विभागीय टीम मौके पर जाकर सुधार कार्य करती है। ट्रांसफार्मर फुंकने पर उसे जल्द ठीक किया जाता है या बदला जाता है।

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

फसलों की सिंचाई न होने से हताश किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बिजली आपूर्ति दुरुस्त नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर हैंडपंप और ट्यूबवेल भी बिजली के अभाव में ठप पड़े हैं।

Published on June 09, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक