अलीगढ़ में बाइक के साइलेंसर को लेकर विवाद:दोनों अस्पताल में भर्ती,12 लोगों ने घर में घुसकर मां-बेटे को पीटा...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

July 11, 2025

अलीगढ़ में बाइक के साइलेंसर को लेकर विवाद:दोनों अस्पताल में भर्ती,12 लोगों ने घर में घुसकर मां-बेटे को पीटा...TV Newsकल तक

यूपी के जिला अलीगढ़ में बाइक के साइलेंसर की तेज आवाज को लेकर एक दर्जन दबंगों ने घर मे घुसकर युवक और उसकी की पिटाई कर दी।

घटना के वक्त पीड़ितों के परिजन खेत पर गए थे। लाठी डंडे से प्रहार कर दोनो को घायल कर दिया। गुरुवार देर रात्रि घायल मां बेटे को पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया।

टप्पल थाना इलाके के गांव रामगढ़ी के रहने वाले कन्छ कुमार किसान हैं। पीड़ित परिवार ने दबंगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी है।

उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले उनका भतीजा बाइक में तेल ,जहां बाइक के साइलेंसर की तेज आवाज होने के चलते कुछ दबंगों से उसका विवाद हो गया।

डलवाने पास के ही एक पेट्रोल पंप पर गया था। भतीजे की दबंगों ने पिटाई कर दी। इधर, गुरुवार को खेत पर गए हुए थे। लेकिन कुछ लोगों ने बीच बचाव कर भतीजे को घर भेज दिया था।

घर मे भतीजा तोता और उसकी मां ओमवती थे। सभी शराब के नशे में थे। आरोप है तभी एक दर्जन से अधिक दबंग घर मे घुस गए। उनके हाथों लाठी डंडे थे।

शोर शराबा सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए। दबंगों ने मां बेटे को बेरहमी से पीटा। जिसके बाद आरोपी भाग गए। सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।

घटना की सूचना पर परिजन घर आ गए । पुलिस घटनास्थल पर आ गई। इसके बाद दोनों सीएचसी टप्पल पहुंचे। परिवार वाले घायल मां बेटे को थाने लेकर पहुंचे।

जहां से डॉक्टर ने घायलों की हालत गम्भीर देख गुरूवार देर रात्रि जिला अस्पताल मलखानसिंह सिंह रेफर कर दिया। ईएमओ डॉक्टर के मुताबिक घायल ओमवती और उनके बेटे तोता का इलाज जारी है।

Published on July 11, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0