बुलंदशहर में 10248 में से केवल 3685 अभ्यर्थी पहुंचे:RO-ARO परीक्षा में 36% उपस्थिति, परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
July 28, 2025
बुलंदशहर में उत्तर प्रदेश सिविल सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ-एआरओ परीक्षा रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10248 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 3685 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। यह उपस्थिति मात्र 36 प्रतिशत रही, जबकि 6563 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होकर साढ़े बारह बजे तक चली। प्रत्येक जोन में एडीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए जिले को पांच जोन में विभाजित किया गया था।
आरओ-एआरओ परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई।...
अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा के दौरान कहीं भी नकल जैसी कोई घटना सामने नहीं आई। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही। सभी पांचों जोनों में परीक्षा व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा में अभ्यर्थियों की कम उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जहां आधे से भी कम अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। जिसके परिणामस्वरूप परीक्षा बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हुई। प्रशासन ने परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की थीं.
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025