यूपी के इस शहर में बिजली के मीटर जांचने उतरे अफसर, नई एजेंसी को दी गई रीडिंग की जिम्मेदारी......
Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक
June 03, 2025

वाराणसी में मीटर रीडिंग में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने नई एजेंसी टीडीएस को जिम्मेदारी सौंपी है। निदेशक (वाणिज्य) के नेतृत्व में जांच अभियान शुरू किया गया है ताकि अनियमितताओं को रोका जा सके। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर रीडिंग की सटीकता की जांच की जा रही है।
TV Newsकल तक! वाराणसी। मीटर रीडिंग में गड़बड़ी और बिल वितरण में देरी आदि की शिकायतों को देखते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीयूवीवीएनएल) ने रीडिंग की जिम्मेदारी नई एजेंसी टीडीएस को दे दी। सोमवार को एजेंसी ने काम संभाल लिया। साथ ही निदेशक (वाणिज्य) के नेतृत्व में समस्त विद्युत वितरण खंडों के अधिशासी अभियंताओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में मीटर रीडिंग कार्य की जांच की। भरोसा दिया कि मीटर रीडिंग की समय-समय पर जांच होती रहेगी ताकि किसी प्रकार की अनियमितता न हो सके।
निदेशक (वाणिज्य) शिशिर ने कंचनपुर क्षेत्र में और अधिशासी अभियंताओं की टीम ने अर्दली बाजार, भेलूपुर, चौकाघाट, लोहता समेत विभिन्न क्षेत्रों में जांच की। मीटर रीडरों द्वारा दर्ज रीडिंग की सटीकता, समयबद्धता व उपभोक्ताओं के साथ उनके व्यवहार की जांच की।
शहर से लेकर गांव तक मीटर रीडिंग से संबंधित शिकायतें सामने आ रही थीं। इसमें गलत रीडिंग, अधिक बिलिंग और मीटर रीडरों द्वारा अनियमितता के आरोप थे। इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग ने नई एजेंसी नियुक्त करने के साथ उनके कार्य की निगरानी के लिए विशेष जांच अभियान शुरू किया।
एक नजर आंकड़ों पर
:-शहरी सर्किल प्रथम में 49 मीटर रीडर।
:-शहरी सर्किल द्वितीय में 245 मीटर रीडर।
:-ग्रामीण क्षेत्रों में एक मीटर रीडर पर 1700 उपभोक्ताओं की जिम्मेदारी।
जिले में कुल 343 मीटर रीडर की तैनाती की गई है। ओसीआर एवं प्रो बिलिंग के माध्यम से कार्य कराया जाएगा। इससे बिलिंग संबंधित समस्या भी दूर हो जाएंगी। अब घर बैठकर इससे मीटर रीडर रीडिंग नहीं कर पाएंगे। मौके पर जाकर ही बिलिंग कर पाएंगे। इससे त्रुटि की संभावना भी कम हो जाएंगी।
Related Articles

बुलंदशहर पुलिस ने 26 हजार रुपये कराए वापस:ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला को मिली राहत....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक • June 17, 2025

तस्वीरों में देखें ईरान-इजरायल में हुई तबाही,परमाणु प्लांट, एयरपोर्ट, गैस फील्ड, मिलिट्री अड्डे...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक • June 17, 2025

Khurja:खुर्जा जंक्शन पर आज से वंदे भारत का पहला स्टॉपेज:सुबह 7:15 और रात 9:30 बजे रुकेगी, लखनऊ-अयोध्या की सीधी कनेक्टिविटी....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 12, 2025