कार रोकी, बोनट पर मुक्के मारे और तोड़ा शीशा... जयपुर में बदमाश को थाने ले जा रही पुलिस टीम पर हमला...
Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक
June 02, 2025

जयपुर में वांछित आरोपी को पकड़ कर थाने ले जा रही पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने हेड कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी तक फाड़ दी.
राजस्थान के जयपुर में वांछित आरोपी को पकड़ कर थाने ले जा रही पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने हेड कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी तक फाड़ दी. यहीं नहीं पुलिस के प्राइवेट वाहन में तोड़फोड़ कर आरोपी को फिल्मी स्टाइल में छुड़ाने का भी प्रयास किया लेकिन हेड कांस्टेबल की सूझबूझ से वांछित आरोपी भाग नहीं पाया. साथ ही पुलिस द्वारा हमला करने वाले दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना विद्याधर नगर इलाके की है, जहां रविवार शाम करीब 4 बजे श्यामनगर थाना पुलिस एक प्रकरण में वांछित गौरव राय को किशनबाग से हिरासत में लेकर लौट रही थी. तभी मीनार मस्जिद के आगे 2 बदमाशों ने कार के आगे बाइक लगा पुलिस की प्राइवेट कार को घेर लिया. पहले पुलिसकर्मी से झड़प हुई और फिर गाड़ी के कांच तोड़ दिए. इसके बाद हेड कांस्टेबल शहजाद अली पर हमला करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी.
घटनाक्रम को देखते हुए मौके पर भीड़ जमा हो गई और आरोपी को छोड़ने का दबाव बनाती रही, लेकिन कार के अंदर मौजूद चालक ने समझदारी से काम लिया. इतने में पुलिस की चेतक मौके पर पहुंची और लोगों को तीतर-बीतर कर भीड़ में से आरोपी को पकड़ थाने ले गई.
वहीं, पुलिस ने हेड कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की करने और आरोपी को छुड़ाने का प्रयास करने के मामले में विजय कुमार राय व राहुल राय को पकड़ लिया. आरोपी विजय ने गाड़ी का शीशा, बोनट और फाटक को हेलमेट व लातों से तोड़ा. साथ ही पुलिसकर्मी शहजाद की वर्दी फाड़ी और धक्का-मुक्की की. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Related Articles

खुर्जा में दुलदुल घोड़े का जुलूस,पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद,:शिया समाज की परंपरा में निकला जुलूस..TV Newsकल तकas
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

खुर्जा के जहांगीरपुर से 100 किमी दूर मथुरा में मिला युवक का शव,नहर में डूबे राजमिस्त्री का शव दो दिन बाद मिला..TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

बिजली विभाग के एक्सईएन कोर्ट में नहीं हुए पेश:चीफ इंजीनियर ने दिए पेश होने के आदेश,उपभोक्ता फोरम ने जारी किया NBW....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025